Click the button to get the due date
गर्भावस्था लगभग 280 – 282 दिन यानि 9 कैलेंडर महीने और ७ दिन या फिर ४० हफ़्तों तक चलनी चाहिए। इसलिए अपने शिशु के जन्म की संभावित तारीख जानने के लिए गर्भावस्था के इस समयावधि को अपनी पिछली माहवारी के पहले दिन से जोड़ दीजिये।
हालांकि इस तरीके से एकदम सही तिथि का पता चलना मुश्किल होता है। लेकिन यदि आपकी माहवारी नियमित रहती है और २८ दिन की है तो इसका अनुमान लगाना अधिक विश्वसनीय परिणाम देता है। इस संभावित तिथि का पता आप ऊपर दिए गए कैलकुलेटर का उपयोग करके लगा सकती हैं।
आप ने देखा होगा की आप जब भी किसी डाक्टर के पास जाँच कराने जाती हैं। आप डाक्टर की लिखी हुयी पर्ची पर देखे तो उसमे भी संभावित तिथि ही लिखी होती है। यहां पर ध्यान देना जरूरी है की ड्यू डेट सिर्फ एक संभावित तारीख होती है। क्योंकि जरुरी नहीं है की बच्चा इसी दिन पैदा हो। हर गर्भावस्था अलग अलग होती है, उस पर कोई एक नियम लागु नहीं होता है। इसलिए बच्चा अनुमानित तिथि से एक सप्ताह पहले या बाद में बह पैदा हो सकता है।
[…] Pregnancy Due Date Calculator […]
[…] Pregnancy Due Date Calculator […]