सर्दियों के मौसम आते ही हमारी त्वचा में रूखापन आ जाता है, और इसके लिए हम कई तरह के घरेलु उपाय करने के साथ साथ हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी उपयोग करने लगते हैं। जब जब मौसम बदलता है, इसका असर हमारी त्वचा पर भी पड़ता है।
जैसे ही सर्दिया आती है, हमारे होंठ ड्राई होने लगते हैं या फिर होंठ फटने लगते हैं। ऐसे में हम कई तरह के प्रोडक्ट जैसे – लिप बाम, वैसलीन लगाते हैं। आज हम आपके साथ कुछ घरेलु टिप्स साझा कर रहे हैं, जिससे की सर्दी के मौसम में आपके होठ भी न फ़टे और आपकी खूबसूरती भी बनी रहे।
Table of Contents
संतरे के छिलके का करें उपयोग (Orange Lip Scrub)
लिप स्क्रब बनाने के लिए संतरे के छिलके को धुप में सूखा लें। जब छिलके सूख जाये तो उसका बारीक़ पाउडर बना लें। अब संतरे के पाउडर में नारियल का तेल और थोड़ी सी चीनी मिलाये। मिश्रण में नारियल का तेल मिला ले। इसमें थोड़ा सा शहद भी मिक्स कर लें। आप चाहे तो बादाम का तेल भी उपयोग में ले सकते हैं।
हल्दी से बनायें लिप बाम (Turmeric Lip Balm)
२ चम्मच जेली लें या फिर आप घी का उपयोग बह कर सकते हैं
१ चम्मच शहद
थोड़ी मात्रा में ट्री टी आयल डालें
१/२ चम्मच हल्दी डालकर मिक्स कर लें
३ घंटे के लिए इसे फ्रीजर में रख दें उसके बाद इसका इस्तेमाल करें।
नारियल और शहद से बनायें होठों को खूबसूरत (lips care tips in hindi)
नारियल और शहद के उपयोग से आप अपने फ़टे होंठ को आकर्षक बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए
थोड़ा सा नारियल तेल
थोड़ा सा ब्राउन शुगर
१ चम्मच शहद
इन सभी चीजों को गर्म पानी में मिला लेना है। एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और होंठो पर लगाकर १० मिनट बाद साफ पानी से धुल दें। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा।
एलोवेरा और शहद का लिप पैक
एलोवेरा के पत्ते को अच्छी तरह साफ पानी से धुल लें और पत्ते को छील कर उसका जेल निकल लें।
१ चम्मच एलोवेरा जेल में १/२ चम्मच शहद मिला लें
इस जेल को होंठो पर लगाकर १५ मिनट तक छोड़ दें।
१५ मिनट के बाद साफ़ पानी से धुल लें।
पानी पीना भी हमें होठों के फटने से रोकने में मदद करता है
होठों को मुलायम रहने के लिए नमी की आवश्यकता है। ऐसे में यदि आप पानी का सेवन पर्याप्त मात्रा में नहीं करते हैं तो एक कारण ये भी हो सकता है। अतः आपको चाहिए की पर्याप्त मात्रा में पानी का नियमित रूप से सेवन करें।
ऊपर दिए गए नुस्खों का उपयोग कर आप अपने होंठो को फटने से रोक सकते हैं। दोस्तों घरेलु नुस्खों का उपयोग करके हम अपने स्वास्थ्य और सुंदरता का ख्याल अच्छे से रख सकते हैं। और केमिकल के उपयोग से भी बचे रह सकते हैं।
[…] Also Read:- सर्दियों में फ़टे होंठ से हैं परेशान त… […]
[…] Also Read :- सर्दियों में फ़टे होंठ से हैं परे… […]