हल्दी खाने के फायदे
- हल्दी की तासीर गरम होती है जिससे सर्दी, खाँसी, जुकाम मे राहत मिलती है।
- चोट लगने पर हल्दी को दूध मिला कर पीने से राहत मिलती है
- जिनके जोडो मे दर्द हो,कमर मे दर्द हो हल्दी, मेथी दाना, सौठ बराबर मात्रा मे लेकर पाउडर बना कर सुबह शाम एक-एक चम्मच दूध या गर्म पानी से सेवन करें, बहुत आराम मिलेगा।
- किसी व्यक्ति को चोट लग जाये और खून न बंद रहा हो हल्दी लगाने से खून तुरंत बंद हो गएगा।
- आपकी त्वचा पर दाद,खुजली, पिपंल की समस्या हो,तो हल्दी, नीम की पत्ती पीस कर लेप लगाये ये आपके लिए बहुत लाभदायक होगा।
- अगर आपको दाँतों की समस्या है तो आप सरसो के तेल मे हल्दी मिला कर पेस्ट बना ले पेस्ट को लगाकर दांतों पर धीरे धीरे मालिश करे गुनगुने पानी से मुंह को धुल ले।इससे आपके दाँतों की परेशानी खत्म हो जायेगी।
- कच्ची हल्दी कैंसर को ठीक करने मे काफी हद तक सहायक होती है।
- कुछ लोग को भूलने की बिमारी होती है इसके लिए एक गिलास गुनगुना पानी में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिला कर पीने से याददास्त तेज होता है।
[…] और विटामिन होते हैं। अगर इसे हल्दी के साथ मिलाकर लगाया जाए तो काले धब्बो […]
[…] हल्दी […]
[…] चम्मच एलोवेरा में थोड़ी सी हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिला ले। इसे रात […]
[…] आंच पर भून लें, फिर 1 चौथाई छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मिला दे जिससे कलर अच्छा […]
[…] 1/8 टीस्पून हल्दी पाउडर […]
[…] होने वाले दर्द को कम करते है। इसके लिए हल्दी को दूध में मिलाकर पीने से फायदेमंद […]
[…] लिए 1 चम्मच शहद लीजिए अब इसमें 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच दूध मिक्स करके अच्छे से पेस्ट […]
[…] हल्का सुखा लेते हैं। फिर इसमें हींग, हल्दी, नमक पूरी मात्रा में डालकर धूप में रख […]
[…] मिलाइये। इन्हें 2 मिनट तक पकाइये तथा हल्दी पाउडर और नमक डालकरअच्छे से मिक्स कर […]
[…] मात्रा में ट्री टी आयल डालें१/२ चम्मच हल्दी डालकर मिक्स कर लें३ घंटे के लिए इसे […]
[…] यह भी पढ़ें :- हल्दी खाने के फायदे |Haldi Ke Fayde in Hindi […]