आपके घर के किचन में मिलने वाले तेजपत्ते के इस्तेमाल से आप आपनी त्वचा मे निखार ला सकती है। तेज पत्ते का उपयोग खाने का स्वाद बढाने मे किया जाता हैं।
किसी भी दाल या चावल मे सुगंध का तडका लगाने मे तेजपत्ता काम करता है। लेकिन जब यही तेजपत्ता आपकी त्वचा की रंगत को सवारें तो बात ही क्या हैं। जब बात हो सौंदर्य की तो भला कौन अपनी खूबसूरती बढाना नहीं चाहेगा।
खास करके लडकियों की त्वचा ही उनकी पहचान होती हैं, इसलिए वो उन्हें निखारने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं। लेकिन हम आपको बताने जा रहे है ऐसे फेसपैक के बारे में जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिली -खिली नजर आएगी और आपकी त्वचा के रंगत मे निखार आएगा।
Table of Contents
तेजपत्ता और दही का फेसपैक
तेजपत्ते का उपयोग हमारे किचन मे किया जाता है लेकिन जब तेजपत्ता का पाउडर मे दही मिलाकर फेसपैक तैयार करते हैं तो इस पैक के इस्तेमाल से चेहरे पे सेलिब्रिटी जैसा निखार आता है। और बिना किसी मेकअप के आपकी त्वचा खूबसूरत दिखने लगती हैं। अब हम फेसपैक बनाएगे।
आवश्यक सामग्री
- दही 2 टेबल स्पून
- तेजपत्ता पाउडर-1/2टी स्पून
- हल्दी १ चुटकी
- शहद 1टी स्पून
फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने की विधि
ये फैसपैक बनाने के लिए सबसे पहले तेजपत्ता को मिक्सी मे पीसकर पाउडर बना ले।
एक कटोरी में आवश्यकतानुसार दही ले और उसमे तेजपत्ता के पाउडर अच्छे से मिला लें।
दही और तेजपत्ते के इस मिश्रण मे हल्दी और शहद की उचित मात्रा में लेकर अच्छे से मिला लें।
इस पैक को लगाते हुए अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगा ले।
पैक जब अच्छी तरह सूख जाए तो चेहरे को नार्मल पानी से धो लें
इस फेसपैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं, इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा निखरा और खूबसूरत दिखाई देने लगेगा।
[…] फेसपैक को चेहरे पर कुछ देर के लिए लोगा रहने दें और जब ड्राई हो जाने पर चेहरे को पानी से धो लीजिए। […]
[…] से मिक्स करने के बाद इसमें एक चम्मच दही डाल दें और इन्हें मिला लें। उसके बाद […]
[…] पराठा तैयार है। आप इसे पंसदीदा अचार दही के साथ गर्मागर्म सर्व […]
[…] मुंहासों के दाग आपके खूबसूरती को फीका कर देते है इससे आत्मविश्वास लो हो जाता है। इसके लिए आपको एक बाउल में 1 चम्मच आलू का रस, 2 चम्मच नींबू का रस और थोड़ा सा मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद पेस्ट अच्छे से सूख जाए तो अपने हाथ पानी से गीला करके सूखे फेसपैक को रब करते हुए साफ पानी से धो लें। […]